देहरादून : उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (AAP) ने गंगोत्री विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपने वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल के नाम का एलान किया है. राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी यहां से उपचुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, अभी भाजपा ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत गंगोत्री विधानसभा के उपचुनाव सीट पर चुनाव लड़ने की हिम्मत दिखाते हैं तो आम आदमी पार्टी की तरफ से उनके नेता कर्नल अजय कोठियाल मुख्यमंत्री के खिलाफ ताल ठोकेंगे.
'आप' के प्रवक्ता नवीन ने कहा कि सीएम तीरथ सिंह रावत को सितंबर 10 तक विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना जरूरी है. अगर मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो वह गंगोत्री सीट से उपचुनाव लड़ें. यदि वह ऐसा करते हैं तो आम आदमी पार्टी की तरफ से कर्नल अजय कोठियाल उनको चुनाव में चुनौती देंगे और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को मैदान से बाहर कर देंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत किस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे, इस पर अभी भाजपा ने स्थिति साफ नहीं की है, लेकिन मुख्यमंत्री बने रहने के लिए सितंबर तक तीरथ सिंह रावत को विधायक निर्वाचित होना जरूरी है.
जानिए कौन हैं अजय कोठियाल
कर्नल अजय कोठियाल मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के चौंफा गांव के रहने वाले हैं. उनका जन्म 26 फरवरी, 1969 को हुआ. 7 दिसंबर, 1992 को सेना में गढ़वाल राइफल्स की चौथी बटालियन में बतौर सेकंड लेफ्टिनेंट सैन्य जीवन की शुरुआत की. अजय कोठियाल ने सेना में रहते हुए कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रोजाना मस्जिद में भेष बदल कर जाते थे.
उन्होंने सात आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया. मुठभेड़ में आतंकियों की गोली आज भी उनके शरीर में मौजूद है. इस वीरता के लिए उन्हें शौर्य चक्र मिला. दो बार एवरेस्ट पर फतह करने के लिए कीर्ति चक्र मिला. उनके उल्लेखनीय सेवा रिकॉर्ड को देखते हुए विशिष्ट सेवा मेडल भी मिला. जबकि, नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग के प्राचार्य भी रह चुके हैं.