दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गडकरी ने सामाजिक बदलाव के लिए छात्रों से प्रेरणा स्रोत बनने की अपील की - संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय

नितिन गडकरी ने संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के 37वें दीक्षांत समारोह के मौके पर अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा, 'क्योंकि 21वीं सदी भारत की है और इसलिए लोगों के जीवन में सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए.'

नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

By

Published : May 29, 2021, 4:52 PM IST

अमरावती : केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 21वीं सदी में सामाजिक और आर्थिक बदलाव के लिए छात्रों से प्रेरणा स्रोत बनने की शनिवार को अपील की.

गडकरी ने संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के 37वें दीक्षांत समारोह के मौके पर अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा, 'क्योंकि 21वीं सदी भारत की है और इसलिए लोगों के जीवन में सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए.'

ये भी पढे़ं : मैं बंगाल के कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी के पैर छूने को तैयार हूं : ममता

उन्होंने विश्वविद्यालय से सभी गांवों को आदर्श बनाने के लिए तकनीकी नवाचारों का उपयोग करने को कहा.

नागपुर से सांसद ने कहा, 'विश्वविद्यालय को ऐसी परियोजनाएं शुरू करनी चाहिए जो अपने आस-पास के समुदाय की समस्याओं का समाधान करें. क्षेत्र के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में योगदान के लिए विश्वविद्यालय, उसके शिक्षकों और छात्रों को मिलकर काम करना चाहिए.'

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने छात्रों से जीवन में संकल्प लेने की अपील की, जिसे उन्होंने सफल बनने के लिए जरूरी बताया.

उन्होंने कहा, 'संकल्प से ही सफलता मिलती है. उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें.'

ये भी पढे़ं : सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह को मिला एनआईए का अतिरिक्त प्रभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details