नई दिल्ली: भारत में जी20 शिखर सम्मेलन की विधिवत शुरुआत हो चुकी है. कार्यक्रम के शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने सभी विदेशी मेहमानों का भारत मंडपम में स्वागत किया. उसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. 20 की कार्यवाही शुरू करने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि मैं मोरक्को में भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान पर अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. भारत पेशकश करने के लिए तैयार है.' इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता प्रदान करुंगा. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर संकट का सामना करेंगे.
जी20 सम्मेलन में अफ्रीकन यूनियन बना स्थायी सदस्य
जी20 शिखर सम्मेलन में सबसे पहलेअफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता के लिए आमंत्रित किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि सबके साथ की भावना से ही भारत ने प्रस्ताव रखा था कि अफ्रीकन यूनियन को जी20 का स्थायी सदस्यता बनाया जाए. मोदी ने कहा कि मेरा विश्वास है कि इस प्रस्ताव पर हम सबकी सहमति है. आप सबकी सहमति से कार्यवाही शुरू होने से अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता के लिए आमंत्रित करते हैं.
विश्व में पैदा हुआ नया संकट
जी20 सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विश्व में विश्वास का नया संकट पैदा हो गया है. जी20 सम्मेलन के पहले दिन पीएम मोदी ने कहा कि पूरा विश्व नया समाधान मांग रहा है. जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी दुनिया को नई दिशा दिखाने का महत्वपूर्ण समय है. यही वह समय है जब पुरानी समस्याएं हमसे नई चुनौतियां मांग रही हैं और इसीलिए हमें अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए आगे बढ़ना चाहिए.' एक मानव-केंद्रित दृष्टिकोण...यदि हम कोविड-19 को हरा सकते हैं, तो हम युद्ध के कारण उत्पन्न विश्वास की कमी पर भी विजय पा सकते हैं.'
पढ़ें:G20 Summit : ओडिशा के कोणार्क चक्र के सामने पीएम मोदी ने विदेशी नेताओं का स्वागत किया
पीएम मोदी ने दिया सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का मंत्र
जी20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की जी20 की अध्यक्षता देश के अंदर और बाहर दोनों जगह समावेशन, 'सबका साथ' का प्रतीक बन गई है. यह भारत में लोगों का जी20 बन गया है. करोड़ों भारतीय इससे जुड़े हुए हैं. 60 से अधिक शहरों में देश की 200 से अधिक बैठकें हो चुकी हैं. 'सबका साथ' की भावना के साथ भारत ने प्रस्ताव दिया था कि अफ्रीकी संघ को जी20 की स्थायी सदस्यता दी जाए. मेरा मानना है कि हम सभी इस प्रस्ताव से सहमत हैं.'