गुरुग्राम: दिल्ली में आयोजित 2 दिवसीय जी20 समिटको लेकर दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. गुरुग्राम में स्थित MNC और अन्य कंपनियों को शनिवार और रविवार को अवकाश रखने के आदेश दिए गए हैं. जी-20 समिट के कारण इन रूटों पर ट्रैफिक कम करने के लिए कई रूट भी डायवर्ट किए गए हैं.
गुरुग्राम में MNC बंद रखने के आदेश:जिला प्रशासन की ओर से गुरुग्राम में मल्टी नेशनल कंपनी (MNC) और अन्य कंपनियों को आज यानी शनिवार, 9 सितंबर और रविवार, 10 सितंबर को अवकाश रखने के आदेश दिए गए थे. ताकि जी-20 समिट को लेकर कर्मचारियों को परेशानी पेश ना आए. साथ ही वाहनों की मूवमेंट कम करके और विदेशी मेहमानों के आवागमन को सुगम बनाया जा सके.
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी: दिल्ली में आयोजित जी20 समिट (G20Bharat) को लेकर गुरुग्राम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. जी20 समिट को लेकर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर गुरुग्राम से दिल्ली के लिए रूट डायवर्ट कर दिए हैं. धौला कुआं रूट पर 10 सितंबर तक गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध है. इस रूट पर भारी वाहनों के अलावा बसों को भी दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं है. दिल्ली में वाहनों पर पाबंदी को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने धौला कुआं होते हुए दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया है. इस संबंध में गुरुग्राम डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने कहा है कि दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम 9 और 10 सितंबर को है. कुछ डेलिगेट्स गुरुग्राम के होटल लीला और ट्राइडेंट समेत कई बड़े होटलों में ठहरे हैं. ऐसे में उन होटल के आसपास वाहनों की मूवमेंट रोकने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किए गए हैं.