दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी मेहुल चोकसी लापता - चोकसी के वकील विजय अग्रवाल

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी लापता हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. खबर के अनुसार, एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता ले चुके चोकसी को रविवार को दक्षिण इलाके में गाड़ी चलाते देखा गया था. बाद में उसका वाहन बरामद हो गया लेकिन चोकसी का कुछ पता नहीं चल पाया.

मेहुल चोकसी
मेहुल चोकसी

By

Published : May 25, 2021, 2:42 AM IST

Updated : May 25, 2021, 8:38 AM IST

एंटीगुआ/नई दिल्ली : भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ एवं बारबुडा में कथित तौर पर लापता हो गया है और रविवार से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

स्थानीय मीडिया संस्थान 'एंटीगुआन्यूजरूम' ने पुलिस आयुक्त एटली रॉडने के हवाले से मंगलवार को बताया कि पुलिस 'भारतीय कारोबारी मेहुल चोकसी का पता लगाने में जुटी है' जिसके लापता होने की 'अटकलें' हैं.

खबर के अनुसार, एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता ले चुके चोकसी को रविवार को दक्षिण इलाके में गाड़ी चलाते देखा गया था. बाद में उसका वाहन बरामद हो गया लेकिन चोकसी का कुछ पता नहीं चल पाया.

चोकसी के वकील से भी इस संबंध में सवाल किए गए, लेकिन उनकी ओर से भी कोई जवाब नहीं मिला है.

चोकसी ने जनवरी 2018 में भारत से भागने से पहले ही, 2017 में कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता हासिल कर ली थी.

चोकसी और उनके भतीजे नीरव मोदी पर कुछ बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है.

नीरव मोदी अभी लंदन की एक जेल में बंद हैं. दोनों के खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रहा है.

पढ़ें - 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह की तबीयत बिगड़ी, जानें क्या है ताजा अपडेट

इस मामले में नीरव मोदी के अलावा उनकी पत्नी एमी मोदी, भाई निशल मोदी और मामा मेहुल चोकसी भी आरोपी है.

Last Updated : May 25, 2021, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details