बक्सर:बिहार केबक्सर में दोस्त ने दोस्त को बेरहमी से पीट (Friend Beaten Friend In Buxar) दिया. जिले में 2000 रुपए के लिए एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को पहले अधमरा होने तक पीटा. इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने पहले उठाकर दीवार से पटका फिर अपने पैरों से उसके सीने और सिर पर मारता रहा. पीड़ित की शिकायत पर नामजद पर थाने में FIR दर्ज की गयी है. जिले के नावानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वासुदेवा ओपी के बाली गांव में एक महादलित युवक को बुरी तरह मारा गया है.
ये भी पढ़ें-वैशाली में रास्ते के विवाद में लोहे की रॉड से पिटाई, VIDEO वायरल
बक्सर में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को पीटा :मिली जानकारी के अनुसार जिले के नावानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा में एक बेहद अमानवीय घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को बड़ी ही बेरहमी तरीके से मार रहा है. गंभीर स्थिति में पीड़ित को नावानगर पीएचसी से सदर अस्पताल बक्सर रेफर किया गया है. इस बाबत बक्सर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना की जानकारी पुलिस को भी हुई है. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
2000 के लिए अधमरा होने तक पीटा :मारने वाला और मार खाने वाला दोनों एक ही गांव के हैं. आरोपी दारोगा पासवान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर इतनी बुरी तरह मारने के पीछे कारण क्या है?. बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंहने बताया कि पीड़ित भुवर मुसहर का इलाज कराया जा रहा है. उसे गंभीर चोटें आईं हैं.
'जिले के नावानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा में एक युवक की बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. इसके पाश्चात हमलोग प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि जिस शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया है, हमलोग उसकी गिरफ्तारी कर लेंगे.'- नीरज कुमार सिंह, एसपी, बक्सर