नई दिल्ली : फ्रांस ने शनिवार को कहा कि फ्रांसीसी विदेश मंत्री ज्यां यवेस ले द्रियां और उनके भारतीय समकक्ष एस जयशंकर ने 'वास्तविक बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की संयुक्त रूप से रक्षा करने के लिए ठोस कदम' के एक कार्यक्रम पर काम करने पर सहमति जताई है.
दोनों विदेश मंत्रियों के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने हिंद-प्रशांत के दो 'महान संप्रभु राष्ट्रों' के बीच 'राजनीतिक विश्वास' के संबंध के आधार पर रणनीतिक सहयोग को और प्रगाढ़ करने का निर्णय लिया.
जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि हिंद-प्रशांत और अफगानिस्तान के हालिया घटनाक्रम पर अपने मित्र फ्रांस के विदेश मंत्री के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह न्यूयॉर्क में होने वाली बैठक को लेकर आशान्वित हैं.