नई दिल्ली: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने जनवरी माह में भारतीय शेयर बाजारों से 28,243 करोड़ रुपये निकाले हैं. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने हाल ही में ब्याज दरों में बढ़ोतरी का संकेत दिया है जिसके चलते एफपीआई बिकवाली कर रहे हैं. एक डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, 3 से 28 जनवरी के दौरान एफपीआई ने शेयरों से 28,243 करोड़ रुपये निकाले हैं. इसी अवधि में उन्होंने ऋण या बांड बाजार में 2,210 करोड़ रुपये और हाइब्रिड उत्पादों में 1,696 करोड़ रुपये डाले हैं. इस तरह उनकी कुल शुद्ध निकासी 24,337 करोड़ रुपये रही है. यह लगातार चौथा महीना रहा है जब एफपीआई भारतीय बाजारों में शुद्ध बिकवाल रहे हैं.
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि, 'फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह जल्द नीतिगत दरें बढ़ाना शुरू करेगा और बांड में हिस्सेदारी घटाएगा. इसी के चलते एफपीआई भारतीय बाजारों में बिकवाली कर रहे हैं.' वहीं जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा है कि, 'एफपीआई आईटी शेयरों में मुनाफा काट रहे हैं. पिछले दो साल में आईटी शेयरों में काफी उछाल आया है.' उन्होंने कहा कि, 'एफपीआई की बिकवाली से वित्तीय कंपनियों विशेषरूप से बैंकों के शेयरों के दाम घटे हैं.'