हैदराबाद : हिंदू पंचागं के अनुसार हर साल सावन महीने के हर मंगलवार को मंगला गौरी व्रत होता है. इस साल अधिकमास के कारण सावन एक माह के बदले सावन 2 महीने का हो गया है. इस साल सावन में 9 मंगला गौरी व्रत होगा. 25 जुलाई यानि मंगलवार को चौथा मंगला गौरी व्रत (अधिकमास) में होगा. इसके बाद यह व्रत अगस्त महीने में 5 मंगला गौरी व्रत पड़ेगा. सावन का पांचवा मंगला गौरी व्रत 1 अगस्त को, छठा मंगला गौरी व्रत 8 अगस्त को, सातवां मंगला गौरी व्रत 15 अगस्त को, आठवां मंगला गौरी व्रत 22 अगस्त को और नौवां व अंतिम मंगला गौरी व्रत 29 अगस्त को पड़ेगा.
मंगला गौरी व्रत कथा
धार्मिक मामलों के जानकारों के मुताबिक सामान्य रूप से सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए मंगला गौरी व्रत कथा करती हैं. इसके अलावा कुंवारी कन्याएं शीध्र विवाह के लिए मां गौरी व्रत रखती हैं. मान्यता है कि मंगला गौरी व्रत रखने से कुंडली में मंगल दोष दूर होता है, जिसकारण यथाशीध्र योग्य जातक से विवाह संपन्न होता है. इस संबंध में धर्मपाल नाम के एक व्यापारी से संबंधित कथा प्रचलित है.