दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंसार गजवातुल हिंद के मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद - jammu kashmir news

जम्मू कश्मीर के सोपोर में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है.

सोपोर में आतंकी मददगार गिरफ्तार
सोपोर में आतंकी मददगार गिरफ्तार

By

Published : Nov 28, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 11:01 PM IST

बारामूला: सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में अंसार गजवातुल हिंद (एजीयूएच) के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए संगठन के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह कश्मीर में आतंकवाद के बुनियादी ढांचे के खिलाफ बड़ी सफलता है. पुलिस के सोमवार को एक प्रवक्ता ने बताया कि इनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.

सोपोर में आतंकवादियों के चार मददगार गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने एजीयूएच के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और सोपोर से उत्तरी कश्मीर के लिए उसके आका समेत आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि सहयोगी एजेंसी से आतंकवादियों के मुख्य आका की गतिविधि के बारे में जानकारी मिली जिसके बाद जांच के दौरान श्रीनगर के चनापोरा निवासी मुश्ताक अहमद भट (मुख्य आका) और बडगाम के रहने वाले अशफाक अहमद शाह को गिरफ्तार किया गया.

निशानदेही पर दो और मददगार
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 10 गोलियां और तीन ग्रेनेड बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि उनकी निशानदेही पर आतंकवादियों के दो और मददगारों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान अब्दुल माजिद कुमार और अब्दुल राशिद कुमार के दौर पर हुई है. उनके पास से एक पिस्तौल, एक मैगज़ीन, 10 गोलियां और 11 ग्रेनेड बरामद किए गए हैं.

बरामद हथियार

प्रवक्ता के मुताबिक, शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि एजीयूएच का यह मॉड्यूल सीमापार (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में) बैठे अहसान डार और चौधरी नाम का अन्य व्यक्ति चला रहा था. उन्होंने बताया, मॉड्यूल को हिदायत दी गई थी कि बाहरी लोगों, नागरिकों और सुरक्षा बलों पर हमले करने के लिए कश्मीर घाटी में हथियारों और गोला-बारूद की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि लोगों में डर पैदा हो.

यह भी पढ़ें- Hybrid terrorism in JK : कश्मीर में हाइब्रिड आतंकवाद बड़ी चुनौती

एक अन्य अभियान में, सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. बरामद हथियारों और गोला-बारूद में एके की 202 गोलियां, तीन डेटोनेटर, 7.62 मिमी की 26 गोलियां और इंसास राइफल की दो गोलियां शामिल हैं. (इनपुट-भाषा)

Last Updated : Nov 28, 2022, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details