चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम में अपराधियों ने धारदार हथियार से एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी जिसमें एक 6 साल का बच्चा भी शामिल है. घटना हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केंदपोसी गांव की है. एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. हत्या कर सभी अपराधी फरार हो गए.
गांव के पास से शव बरामद
केंदपोसी गांव के एक ही परिवार के ओनामुनी खंडाईत (26), उसकी पत्नी मानी खंडाईत (22), उसके बेटे मुगरू खंडाईत (6) और भाई गोबरो खंडाईत (22) की हत्या हुई है. गांव के पास ही परिवार के सभी लोगों का शव बरामद किया गया. ग्रामीण सुबह जब बाहर निकले तो सभी का शव देखा और इसके बाद कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया और जांच में जुट गई है.