बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी में रायबाग रेलवे स्टेशन के पास एक परिवार के चार लोग मृत पाए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि इन चारों ने आत्महत्या की है.
कर्नाटक में एक परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या - बेलगावी
कर्नाटक के बेलगावी में एक दंपती और दो बच्चों ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है.
बच्चों ने की आत्महत्या
सभी के शव पोस्टमार्टम के लिए रायबाग तालुक अस्पताल भेज दिए गए हैं. वहीं रेलवे पुलिस के सूत्रों के अनुसार सभी चार लोग रायबाग रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर दूर बुधवार रात गोवा निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन के आने से पहले रेलवे ट्रैक पर सो गए थे. सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.