दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Road Accident In Haryana: KMP एक्‍सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में गुजरात के 4 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर - road accident on KMP Expressway

हरियाणा के झज्जर जिले में KMP एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में गुजरात के 4 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे पीजीआई रोहतक भेजा गया है. क्रेटा गाड़ी की ट्राले के साथ टक्कर होने के बाद ये हादसा पेश आया. हादसे के बाद ट्राला चालक ट्राला मौके पर छोड़कर फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (road accident on KMP Expressway in Haryana)

road accident on KMP Expressway in Haryana
हरियाणा में सड़क हादसे में गुजरात के चार लोगों की मौत.

By

Published : Aug 10, 2023, 12:08 PM IST

झज्जर/चंडीगढ़: झज्जर जिले में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी की टक्कर ट्राले के साथ हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में गुजरात के 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घायल को इलाज के लिए बहादुरगढ़ सिविल अस्पताल भिजवाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. हादसा केएमपी एक्सप्रेस पर बादली और बुपनिया गांव के बीच में हुआ.

ये भी पढ़ें:1 लाख की रिश्वत लेते CBI के हत्थे चढ़े चंडीगढ़ नगर निगम के 2 अफसर

केएमपी एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा सुबह के समय करीब 7:30 बजे पेश आया. यहां गुजरात नंबर की क्रेटा गाड़ी में 5 लोग सवार होकर बहादुरगढ़ की तरफ आ रहे थे. अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह पीछे से एक ट्राले से जा टकराई. टक्कर इतनी भयानक थी कि तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जब अस्पताल में ले जाया जा रहा था तो उसी दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. डॉक्टर ने बताया कि चारों मृतकों के शवों को अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है.

ये भी पढ़ें:Haryana New DGP: कौन होगा हरियाणा का नया डीजीपी? आज होगी यूपीएससी की बैठक, तीन नामों के पैनल का होगा फैसला

केएमपी एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी गुजरात नंबर की है. हादसे में मरने वाले और घायल सभी लोग गुजरात के रहने वाले हैं. मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उनके परिजनों को सूचना दे दी जाएगी. परिजनों के बहादुरगढ़ पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, हादसे के तुरंत बाद ट्राला चालक ट्राले को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं.- अरविंद दहिया, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details