झांसीः चिरगांव थाना क्षेत्र के करगुआं गांव के पास कानपुर-झांसी हाईवे पर रविवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत है गई, जिसमें ड्राइवर सहित तीन महिलाएं शामिल हैं. वहीं, अन्य लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक कार का टायर फटने से कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल एक ही परिवार के हैं और एक ही परिवार के रहने वाले हैं. वहीं, घायलों का मेडिकल कॉलेज झांसी में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
बता दें कि हादसे के शिकार हुए लोग मध्य प्रदेश के दतिया से पीतांबरा मां के दर्शन कर लौट रहे थे. दर्शन करने के बाद झांसी से कानपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान करगुवां गांव के पास शनिदेव मंदिर के सामने कार का टायर अचानक फट गया. टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में पहुंच गई. इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी, जिसमें 4 लोगों की मृत्यु हो गयी. वहीं, 2 अन्य घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है.