नई दिल्ली :संसद के दोनों सदनों में बृहस्पतिवार से चार दिनों का अवकाश रहेगा. लोक सभा एवं राज्य सभा की अगली बैठक अब सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे होगी. लोक सभा में शुक्रवार को बैठक नहीं होने की घोषणा बुधवार को की गई, जबकि राज्य सभा में मंगलवार को ही इसकी घोषणा कर दी गई थी.
बृहस्पतिवार को महाशिवरात्रि होने के कारण दोनों सदनों में पहले से ही अवकाश घोषित था. शनिवार और रविवार को दोनों सदनों की बैठक सामान्य तौर पर नहीं होती. लोक सभा में पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने सदन को सूचित किया कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में फैसला किया गया है कि शुक्रवार को सभा की बैठक नहीं होगी.