भुवनेश्वर: विशाखापत्तनम किरंदुल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Visakhapatnam Kirandul Passenger Special Train) के चार डिब्बे सोमवार को ओडिशा के कोरापुट जिले में पटरी से उतर गए. यह जानकारी पूर्व तट रेलवे (ईसीओआर) के एक बयान से मिली. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है. घटना दोपहर में जयपुर और छतरीपुट रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. बयान में कहा गया है कि ट्रेन के जयपुर रेलवे स्टेशन को पार करने के बाद शयनयान श्रेणी का एक और सामान्य श्रेणी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.
पढ़ें: राजस्थान: किन्नरों से बचने के लिए ट्रेन से उतरे तो दूसरी की चपेट में आ गए, दो युवकों की मौत