दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विशाखापत्तनम-किरंदुल ट्रेन के चार डिब्बे ओडिशा में पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

विशाखापत्तनम किरंदुल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Visakhapatnam Kirandul Passenger Special Train) के चार डिब्बे सोमवार को ओडिशा के कोरापुट जिले में पटरी से उतर गए. यह जानकारी पूर्व तट रेलवे (ईसीओआर) के एक बयान से मिली.

विशाखापत्तनम-किरंदुल ट्रेन के चार डिब्बे ओडिशा में पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
विशाखापत्तनम-किरंदुल ट्रेन के चार डिब्बे ओडिशा में पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

By

Published : Sep 13, 2022, 9:24 AM IST

भुवनेश्वर: विशाखापत्तनम किरंदुल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Visakhapatnam Kirandul Passenger Special Train) के चार डिब्बे सोमवार को ओडिशा के कोरापुट जिले में पटरी से उतर गए. यह जानकारी पूर्व तट रेलवे (ईसीओआर) के एक बयान से मिली. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है. घटना दोपहर में जयपुर और छतरीपुट रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. बयान में कहा गया है कि ट्रेन के जयपुर रेलवे स्टेशन को पार करने के बाद शयनयान श्रेणी का एक और सामान्य श्रेणी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.

पढ़ें: राजस्थान: किन्नरों से बचने के लिए ट्रेन से उतरे तो दूसरी की चपेट में आ गए, दो युवकों की मौत

बयान में कहा गया है कि अधिकारियों के साथ दुर्घटना राहत ट्रेनों को राहत और बहाली कार्यों के लिए मौके पर भेजा गया है. मंडल रेल प्रबंधक अनूप सत्पथी, अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (आधारभूत ढांचा) सुधीर कुमार गुप्ता, अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (संचालन) मनोज कुमार साहू सहित अन्य अधिकारी राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. बयान में कहा गया है कि फंसे हुए यात्रियों के लिए वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था की गई है.

पढ़ें: खुशखबरी, तेजस एक्सप्रेस में अब यात्रियों को परोसा जाएगा ये सुपरफूड

ABOUT THE AUTHOR

...view details