देहरादूनःउत्तराखंड स्टिंग प्रकरण पर सीबीआई जांच तेज होने के साथ ही राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. सोमवार को एक तरफ सीबीआई कोर्ट ने हरीश रावत और हरक सिंह रावत को वॉयस सैंपल देने के लिए नोटिस जारी किया तो दूसरी तरफ हरीश रावत ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर स्टिंग से जुड़े कुछ कथित 'सबूत' पेश कर मामले को सुर्खियां दे दी है. ऐसे में वह पोस्ट किए 'सबूतों' के आधार पर प्रकरण से जुड़े कुछ लोगों पर तंज कस रहे हैं. इससे पहले भी हरीश रावत ने ऑडियो पोस्ट कर मामले को हवा देने की पूरी कोशिश की.
हरीश रावत के नए पोस्ट के मुताबिक वह लिखते हैं, 'तथाकथित स्टिंग जिसमें एक्सपर्ट स्टिंगकर्ता ने कुछ छेड़छाड़ भी की है, उस स्टिंग के अलग-अलग हिस्सों को मैं 2-2 दिन के अंतराल के बाद आपके संज्ञानार्थ अपने फेसबुक पेज पर साझा करना चाहता हूं. स्टिंगकर्ता कहता है कि एक व्यक्ति जो राज्य के मुख्यमंत्री थे, जिनके साथ हिमालय पुत्र के पुत्र होने का संयोग जुड़ा है, उनके लिए कहता है कि स्टिंग के पीछे उन्हीं का हाथ है. धन का आदान-प्रदान हुआ है, कितना हुआ है... यह ऐसा नाम है जब ये देहरादून और इसके आस-पास दिखाई दें, तो उत्तराखंड के ऊपर कोई न कोई संकट आता ही आता है'.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड स्टिंग प्रकरण: हरीश रावत और हरक सिंह को देने होंगे वॉयस सैंपल, CBI कोर्ट ने सुनाया फैसला