गुरुग्राम: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन (mulayam singh yadav death) हो गया है. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. मेदांता के डॉक्टरों का पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था. (Mulayam Singh Yadav passes away)
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनका पार्थिक शरीर लेकर एंबुलेंस सैफई पहुंच गया है. इससे पहले मथुरा के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र यमुना एक्सप्रेसवे पेट्रोल पंप के पास जिस एंबुलेंस से मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर लाया जा रहा था, वह अचानक खराब हो गई थी. बाद में एंबुलेंस ठीक हो जाने के बाद मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उसी एंबुलेंस से सैफई के लिए रवाना कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, सैफई में ही मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार होगा. मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से मेदांता से सैफई में पहुंचा. यमुना एक्सप्रेस-वे से आगरा और फिर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से पार्थिव शरीर सैफई लाया गया. इसके लिए आगरा एक्सप्रेस-वे पर करहल कट से मैनपुरी सैफई रूट निर्धारित किया गया था.