रायपुर: भारतीय सिनेमा जगत के महानतम कलाकार दिलीप कुमार ने कई दशकों तक लोगों के दिलों पर अपनी फनकारी से राज किया. उन्हें जानने वाले लोग कहते हैं कि वे जितने बड़े कलाकार थे, उतने ही बेहतरीन इंसान भी थे. आप शायद जानकर हैरान रह जाएं, अपने जमाने के इस फिल्मी सितारे के साथ बस्तर से आने वाले आदिवासी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम का बहुत करीबी संबंध रहा है. उनके निधन के बाद नेताम ने दिलीप साहब के साथ उनकी दोस्ती और बातचीत की यादें ETV भारत के साथ शेयर की.
फ्लाइट में पहली मुलाकात के बाद हो गई गहरी दोस्ती
दिलीप कुमार के निधन से गमगीन अरविंद नेताम ने जब उनकी और दिलीप साहब की यादों को ताजा किया तो उनके चेहरे पर एक खास तरह की चमक आ गई. वे बताते हैं कि उनकी और दिलीप कुमार की पहली मुलाकात साल 1973 में दिल्ली से मुंबई जाते वक्त फ्लाइट में हुई थी. तब वे इंदिरा गांधी की सरकार में मंत्री थे. उन्हें किसी काम से केन्या जाना था. इसके लिए वे दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुए थे. नेताम बताते हैं कि 'विमान में सबसे आखिरी यात्री के रूप में दिलीप कुमार आते हैं और उनकी ठीक बगल वाली सीट पर बैठते हैं. इतने बड़े सितारे को अपने पास पाकर वे बहुत खुश हुए और उन्होंने अपना परिचय उन्हें दिया. दिलीप कुमार इस बात से बहुत प्रभावित हुए कि बस्तर जैसे इलाके से एक आदिवासी नेता केंद्र सरकार में मंत्री हैं. फिर दोनों के बीच कई मुद्दों पर पूरे सफर के दौरान बातचीत हुई. जब विमान ने मुंबई में लैंड किया तो तब तक वे पक्के दोस्त बन चुके थे. दिलीप साब ने उनसे एयरपोर्ट पर ये वादा लेते हुए अलविदा लिया कि जब वे दोबारा मुंबई आएंगे जरूर मुलाकात करेंगे'.
दिलीप कुमार ने रखा था एक थाली में खाने का प्रस्ताव
नेताम ने आगे बताया कि केन्या से लौटने के बाद उन्हें जल्द ही भारत-वेस्टइंडीज मैच के लिए मुंबई जाने और दो-तीन गुजारने का मौका मिल गया. इस दौरान दिलीप साब को उन्होंने सूचना दी तो वे उन्हें अपने साथ अपने बंगले पर लेकर गए. खाने के टेबल पर जब वे बैठे और थाली लगी. तब दिलीप कुमार ने प्रस्ताव रखा कि वे एक ही थाली में खाना खा सकते हैं क्या ? इस पर अरविंद नेताम ने भी हामी भरी. फिर इसके बाद अक्सर मुलाकातों में वे एक ही थाली शेयर करते थे.