गोरखपुर : रियो ओलंपिक 2016 में भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य रही प्रीति दुबे ने कहा कि जब देश और प्रदेश की सरकारों के साथ उसके मुखिया खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं तो हौसला दोगुना हो जाता है. ये सम्मान खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाता है, इसके साथ ही बाकी खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करता है.
प्रीति दुबे समते तीन ओलंपिक और 75 अन्य खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागपंचमी के अवसर पर सम्मानित किया है. ओलंपिक की तीनों खिलाड़ी महिला हैं, वह भी हॉकी की.
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में प्रीति दुबे ने कहा कि मौजूदा समय में खेल की सुविधाओं में काफी इजाफा हुआ है. खिलाड़ियों को इसका भरपूर लाभ लेना चाहिए. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन को सराहते हुए कहा कि टीम ने अच्छा खेला. यह अलग बात है कि वह पदक से चूक गई. फिर भी चौथे स्थान पर आकर महिला टीम ने देश को गौरान्वित होने का अवसर दिया है. जिससे भविष्य के खिलाड़ियों को नई ऊर्जा मिलेगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मानित होने पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह बेहद ही गर्व का क्षण है. जब किसी खिलाड़ी को उसके प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद सम्मानित करते हों, हौसला बढ़ाते हों और हर तरह की मदद देने के लिए खड़े हों.