भुवनेश्वर :ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रमुख आदिवासी नेता हेमानंद बिस्वाल (Hemananda Biswal) का शुक्रवार को यहां निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी. बिस्वाल की बेटी सुनीता ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हुआ जहां उनका निमोनिया का इलाज चल रहा था. वह ओडिशा के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री बने थे. उनकी पांच बेटियां सबिता, संजुक्य, मंजिउलता, सुनीता और अनीता हैं.
बिस्वाल ने लोकसभा में सुंदरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व किया, और दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रहने के अलावा, वह झारसुगुडा जिले से छह बार विधायक रहे थे. वह पहली बार सात दिसंबर, 1989 से पांच मार्च, 1990 तक और फिर छह दिसंबर,1999 से पांच मार्च, 2000 तक मुख्यमंत्री रहे.