लखनऊ :भाजपा के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने सपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश यादव की आलोचना (Akhilesh Yadav's criticism) करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश गुंडाराज का गढ़ था और आजमगढ़ मॉड्यूल (Azamgarh Module) था. आतंकी और गुंडों को यादव परिवार की पूरी शह मिली हुई थी. आतंवादियों के मुकदमे वापस लिए जाते थे. आजमगढ़ आतंक की फैक्ट्री (Azamgarh terror factory) बन चुका था. वहीं से मुलायम सिंह यादव और अखिलेश सांसद भी बन गए.
बृजलाल ने कहा कि हमारा प्रदेश दंगामुक्त हो चुका है. प्रदेश में आजमगढ़ मॉड्यूल (Azamgarh Module) था, लश्कर और इंडियन मुजाहिदीन आतंकियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे अखिलेश यादव ने वापस लिये थे. सांसद बृजलाल ने कहा कि हमने कई अपराधियों को पकड़ा था तब कांग्रेस और सपा रो रही थी. हमने इनको जेल में डाला. मगर अखिलेश यादव ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि जब हमारी सरकार बनेगी तब लोगों को छुड़वाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 31 दिसमवर 2007 को सीआरपीएफ कैंप रामपुर पर अटैक (Attack on CRPF Camp Rampur) हुआ था. हमने उन अपराधियों को पकड़ा था. मगर अखिलेश यादव ने केस वापस ले लिए.
बृजलाल ने कहा कि अयोध्या, बाराबंकी और लखनऊ में भी हमले हुए थे. मगर सपा सरकार ने केस वापस ले लिए. पर हाईकोर्ट ने ऐसा नहीं करने दिया. पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृजलाल ने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संगठित अपराध पर लगाम लगी है. मुख्तार अंसारी, अतीक और विजय मिश्रा जेल में सड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा के नेता बाहुबल का इस्तेमाल करते थे. हमारी सरकार ने 1800 करोड़ की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया है और अभी भी बुलडोजर चल ही रहा है. महिला अपराधों में गिरावट आई है. योगी सरकार तालिबानी विचारधारा (Taliban ideology) को कुचल रही है.