दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सांसद बृजलाल बोले- सपा सरकार वापस लिए जाते थे आतंकियों के केस, आजमगढ़ मॉड्यूल था - 1800 करोड़ की संपत्ति पर बुलडोजर

पूर्व DGP और भाजपा के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने सपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश यादव की भी आलोचना (Akhilesh Yadav's criticism) की. बृजलाल ने कहा कि सपा सरकार में आतंवादियों के मुकदमे वापस लिए जाते थे और आजमगढ़ आतंक (Azamgarh terror factory) की फैक्ट्री बन चुका था, मगर योगी सरकार ने 1800 करोड़ की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया है और अभी भी बुलडोजर चल रहा है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Nov 27, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 4:36 PM IST

लखनऊ :भाजपा के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने सपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश यादव की आलोचना (Akhilesh Yadav's criticism) करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश गुंडाराज का गढ़ था और आजमगढ़ मॉड्यूल (Azamgarh Module) था. आतंकी और गुंडों को यादव परिवार की पूरी शह मिली हुई थी. आतंवादियों के मुकदमे वापस लिए जाते थे. आजमगढ़ आतंक की फैक्ट्री (Azamgarh terror factory) बन चुका था. वहीं से मुलायम सिंह यादव और अखिलेश सांसद भी बन गए.

बृजलाल ने कहा कि हमारा प्रदेश दंगामुक्त हो चुका है. प्रदेश में आजमगढ़ मॉड्यूल (Azamgarh Module) था, लश्कर और इंडियन मुजाहिदीन आतंकियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे अखिलेश यादव ने वापस लिये थे. सांसद बृजलाल ने कहा कि हमने कई अपराधियों को पकड़ा था तब कांग्रेस और सपा रो रही थी. हमने इनको जेल में डाला. मगर अखिलेश यादव ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि जब हमारी सरकार बनेगी तब लोगों को छुड़वाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 31 दिसमवर 2007 को सीआरपीएफ कैंप रामपुर पर अटैक (Attack on CRPF Camp Rampur) हुआ था. हमने उन अपराधियों को पकड़ा था. मगर अखिलेश यादव ने केस वापस ले लिए.

भाजपा के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने सपा सरकार पर निशाना साधा

बृजलाल ने कहा कि अयोध्या, बाराबंकी और लखनऊ में भी हमले हुए थे. मगर सपा सरकार ने केस वापस ले लिए. पर हाईकोर्ट ने ऐसा नहीं करने दिया. पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृजलाल ने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संगठित अपराध पर लगाम लगी है. मुख्तार अंसारी, अतीक और विजय मिश्रा जेल में सड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा के नेता बाहुबल का इस्तेमाल करते थे. हमारी सरकार ने 1800 करोड़ की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया है और अभी भी बुलडोजर चल ही रहा है. महिला अपराधों में गिरावट आई है. योगी सरकार तालिबानी विचारधारा (Taliban ideology) को कुचल रही है.

उन्होंने कहा कि सपा का चुनाव निशान लाइट मशीन गन होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि एके 47 से कृष्णानन्द राय को 67 गोली मारी गई थी, इस कांड में भी सपा का हाथ था. मगर अब तालिबानी विचारधारा (Taliban ideology) को भाजपा सरकार कुचल रही है. बृजलाल ने पीएफआई पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि PFI ने अनेक घटनाएं की हैं. सोशल डेमोक्रेटिक फ्रंट आफ इंडिया एक आतंकी संगठन है और अखिलेश उसके साथ थे.

उन्होंने कहा कि कैराना से हिंदुओं को भगाया गया था. आज कैराना में कोई पलायन नहीं करता. सपा सरकार में कैराना को लेकर प्रमोद कृष्णम की कमेटी ने लीपापोती की जाती है. योगी आदित्यनाथ ने 75 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की है. सवा चार लाख पुलिसकर्मियों की संख्या है. 213 नए पुलिस स्टेशन, युपीएससीएफ बनाई गई है. महिला अपराधों में गिरावट आई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 27, 2021, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details