नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि याचिका दाखिल की गई है. जस्टिस प्रतिभा सिंह की बेंच इस याचिका पर 18 जनवरी को सुनवाई करेगी. धोनी के खिलाफ मानहानि याचिका उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास ने दायर किया है.
याचिका में कहा गया है कि धोनी याचिकाकर्ताओं पर यह आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने 2017 में उनके बीच हुए करार का उल्लंघन किया है. इसमें ये भी कहा गया कि धोनी ने 6 जनवरी 2024 को एक प्रेस कांफ्रेंस में यह आरोप लगाया कि याचिकाकर्ता ने उनके साथ 15 करोड़ रुपये की ठगी की. इस मामले में धोनी ने रांची में दिवाकर और सौम्या दास के खिलाफ आपराधिक केस दायर किया है. रांची की कोर्ट इस मामले में कोई आदेश देती उससे पहले धोनी की ओर से उनके वकील दयानंद शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं.