दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निकाय चुनाव 2023 ने पीलीभीत में भी करा दी शादी, नामांकन से चंद घंटे पहले पूर्व सभासद लिए सात फेरे - नगर निकाय चुनाव 2023

पीलीभीत नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 16 से पूर्व सभासद अवतार सिंह मोनू ने नामांकन से चंद घंटे पहले शादी कर ली. उनके वार्ड की सीट महिला घोषित हो गई थी, इसीलिए उन्होंने शादी कर अपनी पत्नी को मैदान में उतारा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 21, 2023, 10:39 PM IST

निकाय चुनाव 2023 ने पीलीभीत में भी करा दी शादी

पीलीभीतःकहावत है यह राजनीति है, जो न करा दे कम है. इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए पीलीभीत में पूर्व सभासद ने जनता के बीच अपना नेतृत्व कायम रखने के लिए नामांकन के चंद घंटों पहले ही शादी रचा ली. जब मीडिया द्वारा शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'मेरे वार्ड की सीट महिला घोषित हो गई थी, ऐसे में मैं अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाकर सभासद बनवा लूंगा और यही पत्नी का सबसे बड़ा गिफ्ट होगा'.

दरअसल, पीलीभीत नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 16 से पूर्व सभासद रहे अवतार सिंह मोनू 5 साल पहले चुनावी मैदान में उतरे थे. जनता ने उन पर भरोसा जताकर उन्हें सभासद बनाया था, लेकिन 2023 में होने वाले नगर पालिका परिषद चुनाव से पहले आरक्षण ने उनके दोबारा सभासद बनने के अरमानों पर पानी फेर दिया. जनता के बीच अवतार सिंह मोनू के परिवार से ही किसी को चुनावी मैदान में उतारने की मांग उठ रही थी, ऐसे में जनता की पुरजोर मांग का ध्यान रखते हुए अवतार सिंह मोनू ने नामांकन कराने से चंद घंटे पहले ही शुक्रवार को शादी रचा ली.

शहर के एक बारात घर में ढोल नगाड़ों के साथ दूल्हा बनकर पहुंचे अवतार सिंह मोनू ने राजकुमारी को अपनी पत्नी बनाया. अवतार सिंह मोनू का कहना है कि वह अपनी पत्नी को ही चुनावी मैदान में उतारेंगे और पत्नी को सभासद बनाकर शादी का गिफ्ट भी पत्नी को देंगे. अपने वार्ड की जनता के बीच मजबूत पकड़ रखने वाले अवतार सिंह मोनू कि इस चुनावी शादी की जोर शोर से चर्चा शहर भरना हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ अवतार सिंह मोनू की शादी में शामिल होने के लिए कई पूर्व सभासद व सभासद प्रत्याशी भी पहुंचे, जिन्होंने अवतार सिंह मोनू को शादी के साथ-साथ चुनावी मैदान में जीत हासिल करने की भी शुभकामनाएं दी हैं.

पढ़ेंः ट्रिपल इंजन की सरकार में लगातार सामने आ रहे घोटाले : आप

ABOUT THE AUTHOR

...view details