पीलीभीतःकहावत है यह राजनीति है, जो न करा दे कम है. इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए पीलीभीत में पूर्व सभासद ने जनता के बीच अपना नेतृत्व कायम रखने के लिए नामांकन के चंद घंटों पहले ही शादी रचा ली. जब मीडिया द्वारा शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'मेरे वार्ड की सीट महिला घोषित हो गई थी, ऐसे में मैं अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाकर सभासद बनवा लूंगा और यही पत्नी का सबसे बड़ा गिफ्ट होगा'.
दरअसल, पीलीभीत नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 16 से पूर्व सभासद रहे अवतार सिंह मोनू 5 साल पहले चुनावी मैदान में उतरे थे. जनता ने उन पर भरोसा जताकर उन्हें सभासद बनाया था, लेकिन 2023 में होने वाले नगर पालिका परिषद चुनाव से पहले आरक्षण ने उनके दोबारा सभासद बनने के अरमानों पर पानी फेर दिया. जनता के बीच अवतार सिंह मोनू के परिवार से ही किसी को चुनावी मैदान में उतारने की मांग उठ रही थी, ऐसे में जनता की पुरजोर मांग का ध्यान रखते हुए अवतार सिंह मोनू ने नामांकन कराने से चंद घंटे पहले ही शुक्रवार को शादी रचा ली.