नई दिल्ली :लखीमपुर घटना और जम्मू कश्मीर में टार्गेट किलिंग मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने कहा कि लखीमपुर घटना हो या जम्मू कश्मीर में टार्गेट किलिंग के मामले, पार्टी यहां भी राजनीति कर रही है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी घटना को लेकर जिस प्रकार राजनीति चला रही है, उसे जनता देख रही है. भाजपा लाशों की राजनीति नहीं करती है.
रमन सिंह की ईटीवी भारत से बातचीत उन्होंने छत्तीसगढ़ में दशहरे के दिन हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि राज्य में भी ऐसी ही ह्रदय विदारक घटना हुई. वहीं, दिल्ली में निहंगों के समूह ने एक दलित युवक की हत्या कर दी, लेकिन तब भी भाजपा ने ऐसे मामलों पर राजनीति करना उचित नहीं समझा. उन्होंने कहा कि जनता को योगी सरकार पर भरोसा है और इस तरह की राजनीति जनता भी समझती है.
कश्मीर में टार्गेट किलिंग पर रमन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है तथा सरकार इसे रोकने के लिए तमाम कोशिशें कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद यहां चहुंमुखी विकास हो विकास हो रहा है, जिसे कुछ लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए, इस पर भी राजनीति करने से वे पीछे नहीं हट रहे हैं.
बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले, पंडालों को तोड़े जाने की निन्दा
बांग्लादेश में मंदिरों पर हो रहे हमले और मूर्तियों व पंडालों को तोड़े जाने की घटना पर बंगाल में भाजपा के इकाई ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इसी पर बंगाल के नेता व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले और पंडालों को तोड़ने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. भारत सरकार इस संबंध में कदम उठा रही है.
अनुपम हाजरा की ईटीवी भारत से बातचीत उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकार से भी अनुरोध किया है कि वह बांग्लादेश सरकार से बातचीत करें.
बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा की घटनाओं पर अनुपम हाजरा ने कहा कि प्रदेश सरकार के छत्रछाया में यहां भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. अदालत ने भी इन तमाम बातों पर संज्ञान लिया, लेकिन सरकार इसके खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता देख रही है, समझ रही है और 2024 के चुनाव में राज्य की टीएमसी सरकार को सबक सिखाएगी.
भाजपा के नेताओं का तृणमूल कांग्रेस में जाने के सवाल पर अनुपम हाजरा ने कहा कि जिनकी फितरत होती है, वे किसी भी पार्टी में नहीं टिकते हैं. पार्टी से कार्यकर्ताओं के चले जाने से अच्छी बात यह होगी कि केवल दल के प्रति समर्पित सच्चे लोग ही यहां रह जाएंगे.
एमपी में भाजपा को मिलेगी भारी जीत- मुंडे
भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने मध्य प्रदेश में उपचुनाव पर कहा कि वह बुधवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर जा रही हैं. उन्हें भरोसा है कि इस बार के उपचुनाव में भाजपा को भारी जीत हासिल होगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता शिवराज सिंह सरकार से और उनके कार्यों से संतुष्ट है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में अंदरूनी उठा-पटक अभी भी जारी है. मध्य प्रदेश की कमान भी शिवराज सिंह से लेकर किसी अन्य को दी जाने की बात पर पंकजा मुंडे ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि ये तमाम मुद्दे पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करते हैं.
पंकजा मुंडे की ईटीवी भारत से बातचीत उन्होंने कहा कि जहां तक उनका मानना है कि मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार अच्छा काम कर रही है. वहीं, छत्तीसगढ़ में दशहरे की दिन हुई घटना को उन्होंने दिल दहलाने वाली बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी में काफी सियासत की थी, लेकिन भाजपा कभी लाशों पर राजनीति नहीं करती है.
बता दें कि गत सोमवार को भाजपा की बड़ी बैठक बुलाई गई थी, जिसमें अलग-अलग राज्यों से तमाम पदाधिकारी दिल्ली पहुंचे थे. इस मौके पर इन पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की तथा आगामी दिनों में होने वाले पांच राज्यों के चुनाव पर चर्चा की. साथ ही पार्टी हाईकमान ने अगले तीन महीने के लिए तमाम पदाधिकारियों को लक्ष्य दिया है, जिसे राज्यों में पूरा करना है.