दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम के पूर्व मुख्यमंत्री महंत की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती - असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत

असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत को तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें गुवाहाटी से दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया. परिजनों के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है.

असम के पूर्व मुख्यमंत्री महंत
असम के पूर्व मुख्यमंत्री महंत

By

Published : Feb 19, 2021, 6:09 PM IST

गुवाहाटी : असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत को तबीयत खराब होने के बाद शुक्रवार को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. कुमार महंत दो बार असम के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

महंत वर्तमान में बरहामपुर क्षेत्र से विधायक हैं. बताया जा रहा है कि बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें गुवाहाटी से दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया. परिजनों के मुताबिक, उनकी हालत अब स्थिर है.

पूर्व मुख्यमंत्री महंत पिछले महीने दो बार बीमार हुए थे और गुवाहाटी के एक अस्पताल में भर्ती थे.

महंत ने 1985 में असम गण परिषद (एजीपी) का नेतृत्व किया था और उन्होंने 1985 और 1996 में दो बार राज्य की सत्ता संभाली थी. हालांकि, पार्टी नेताओं के साथ उनके मतभेदों के कारण हाल ही में उन्हें एजीपी से दरकिनार कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details