कुशीनगर : यूपी में पहली बार महिला पुलिसकर्मियों ने एनकाउंटर किया है. रामकोला थाना क्षेत्र में पुलिस की महिला टीम ने इनामी बदमाश से लोहा लेते हुए उसे दबोच लिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है. इस पूरे अभियान का नेतृत्व महिला पुलिसकर्मियों ने ही किया.
25 हजार का इनामी पर गो तस्करी समेत कई मुकदमे दर्ज :मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान इमामुल उर्फ बिहारी के रूप में हुई है. इस पर 25 हजार का इनाम था. इमामुल के खिलाफ कुशीनगर, गोरखपुर और संतकबीरनगर में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. मौके से पुलिस ने एक कट्टा, कारतूस और बाइक बरामद की है. वह रामकोला थाना क्षेत्र के परसौनी खुर्द का रहने वाला है. पुलिस को इसकी तलाश लंबे समय से थी.
चार थानों की महिला पुलिसकर्मी मुठभेड़ में शामिल :रामकोला थाना क्षेत्र में मेहंदीगंज अमडरिया नहर के पास बृहस्पतिवार की रात में 25 हजार के इनामी इमामुल को पकड़ने में चार थानों की महिला पुलिसकर्मियों की टीम बनी. इस टीम का नेतृत्व बरवां पट्टी की महिला थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने किया. इसके अलावा थाना खड्डा की सब इंस्पेक्टर प्रिंसी पांडेय, कोतवाली पडरौना की सब इंस्पेक्टर चंदा यादव, कांस्टेबल संगीता यादव, कांस्टेबल प्रियंका सिंह को टीम में शामिल किया गया.