दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चारा घोटाले में सजायाफ्ता पूर्व सांसद आर के राणा की हालत गंभीर

चारा घोटाले में सजायाफ्ता पूर्व सांसद आर के राणा की हालत गंभीर है. उन्हें झारखंड स्थित रिम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया है. उनके लंग्स में बार-बार पानी भर रहा है. डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं.

ttt
ttt

By

Published : Mar 21, 2022, 9:54 PM IST

रांची : चारा घोटाले में सजायाफ्ता पूर्व सांसद आर के राणा की हालत गंभीर है. उनके परिजनों ने बताया कि उनके लंग्स में लगातार पानी भर जा रहा है, जिस वजह से इन्फेक्शन पूरे शरीर में फैल रहा है. राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया है. 15 मार्च को तबीयत खराब होने पर उन्हें होटवार जेल से रिम्स में एडमिट कराया गया था.

चारा घोटाले में मिली है 5 साल की सजाःआरके राणा बिहार के खगड़िया लोक सभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. चारा घोटाला मामले में सजा मिलने के बाद वे रांची के होटवार जेल में बंद थे. जेल में तबीयत खराब होने के बाद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में उनका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि आर के राणा को भी चारा घोटाला के डोरंडा ट्रेजरी केस में कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है.

चारा खरीद के नाम पर अवैध निकासीःडोरंडा ट्रेजरी से चारा खरीद के नाम पर हुए 139.35 करोड़ के अवैध निकासी मामले में 170 आरोपियों में से लालू प्रसाद, आरके राणा, ध्रुव भगत, जगदीश शर्मा सहित 99 आरोपी वर्तमान समय में ट्रायल फेस कर रहे थे. सीबीआई कोर्ट ने 15 फरवरी को डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े केस में ट्रायल फेस कर रहे 99 अभियुक्तों में से 24 आरोपियों को बरी कर दिया वहीं 34 दोषी पाए गए अभियुक्तों को तीन-तीन वर्ष की सजा सुनाई. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सहित आरके राणा को इस केस में 5-5 साल की सजा सुनाई गई है.

पढ़ें- झारखंड में बीजेपी ने लगाया खनिज लूट का आरोप, हेमंत सोरेन से मांगा इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details