नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है जहां भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण 1,200 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं. सेना, एनडीआरएफ, बीएसएफ तथा अन्य एजेंसियों की मदद से 5,950 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सका है.
बाढ़ प्रभावित बंगाल के दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, पूर्वी मिदनापुर और हुगली में बारिश और दामोदर वैली कारपोरेशन के बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद जल विप्लव की स्थिति है. क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक जी के दास ने बताया कि चार अगस्त से छह अगस्त के बीच पश्चिम बंगाल के गंगा के निकट के जिलों में बारिश हो सकती है.
उन्होंने कहा कि उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व वर्धमान, पश्चिम वर्धमान, हावड़ा और हुगली जिले में बृहस्पतिवार सुबह तक एक या दो स्थानों पर बेहद भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में गंगा के आसपास के निचले क्षेत्रों में नदियों में पानी का स्तर बढ़ने की चेतावनी दी है.