वापी/छोटा उदयपुर :गुजरात के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. वलसाड, नवसारी में सभी नदियां उफान पर हैं. तटीय इलाके के कई लोग बाढ़ में फंस गए हैं. नवसारी के गणदेवी क्षेत्र से होकर कावेरी नदी बहती है जो उफान पर है. गुरुवार को तोरणा गांव में कई परिवार बाढ़ के पानी में फंस गए. उन्हें बचाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल की मदद मांगी गई. तटरक्षक दल ने फंसे लोगों को बचाने के लिए अभियान शुरू किया.
इस ऑपरेशन में दमन कोस्टगार्ड की टीम लोगों के लिए फरिश्ता बन गई है. हेलीकॉप्टर में एक पायलट और एक को-पायलट समेत 4 जवानों की टीम है. टीम ने गांव की छत पर दो दिनों से बाढ़ के पानी में फंसी 72 वर्षीय दादी, 11 महीने की पोती और उसकी मां को एयरलिफ्ट किया. बच्ची बीमार थी. सभी को रिश्तेदारों के यहां पनाह मिली. 11 महीने की बच्ची बीमार थी. दमन तटरक्षक बल ने पहले 16 लोगों को वलसाड जिले में एयरलिफ्ट किया.
नवसारी में NDRF का मेगा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी : सबसे ज्यादा प्रभावित नवसारी जिले में एनडीआरएफ तैनात की गई है. टीम ने यहां फंसे लोगों के लिए मेगा ऑपरेशन शुरू किया है. आज सुबह से 150 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.एनडीआरएफ की 2 टीमें नवसारी में तैनात हैं. एक टीम नवसारी में और दूसरी बिलिमोरा में है. बाढ़ के कारण जिले में 10,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. नवसारी के गणदेवी तहसील में भाठा गांव में 6 दिन से एनडीआरएफ की टीम लोगों को रेस्क्यू कर रही है, वहां पक 4 बोट से लोगों को निकाल जा रहा है. भारी बारिश की वजह से नवसारी के गणदेवी का पुल भी टूट गया है. पुल को अभी दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है. नवसारी और चिखली को जोड़ने वाला रास्ता भी बह गया है.