आगरा: ताजनगरी से सीधे पिंक सिटी के लिए फ्लाइट (flight from Agra to Jaipur) मिलेगी. अब आगरा और जयपुर के बीच का चार घंटे का सफर महज 55 मिनट में पूरा हो जाएगा. इस बारे में इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने आगरा (Agra) से जयपुर (Jaipur) के लिए 29 अक्तूबर से उड़ानें शुरू करने की प्लानिंग की है. दोनों शहर के बीच एयर कनेक्टिविटी बढने से पर्यटन कारोबार में भी उछाल आएगा.
दरअसल, एयरलाइंस कंपनियां आमतौर पर दो तरह के विमान संचालित करती हैं. इसमें बड़े आकार वाले विमान और दूसरे कम क्षमता वाले विमान शामिल हैं. एयर कनेक्टिटी में अभी तक सबसे ज्यादा 180 सीट से लेकर 232 सीट क्षमता वाले विमान का उपयोग किया जाता रहा है. अब छोटे आकार के विमान भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इनकी क्षमता 74 सीट से 90 सीट की होती है.
कम दूरी के शहर में छोटे विमान कारगार
वैसे छोटे विमानों की संख्या अभी सीमित है लेकिन, कम दूरी वाले बडों शहरों के बीच एयर कनेक्टिविटी में छोटे विमान ज्यादा कारगर हैं इसलिए, तो अब एयरलाइंस छोटे विमानों के जरिए नजदीकी शहरों को छोटे विमान से हवाई सेवा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं.
ये होगा शेड्यूल
- विमान संख्या 6ई 7724 प्रतिदिन आगरा से 12:55 बजे प्रस्थान कर 13:50 बजे जयपुर पहुंचेगा.
- विमान संख्या 6ई 7723 प्रतिदिन जयपुर से 14:10 बजे उड़ान भरकर आगरा में दोपहर 15:05 बजे पहुंचेगा.