मुंबई : भारत से मालदीव भेजी गई कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप आज माले पहुंच गई. उड़ान पहले केरल के त्रिवेंद्रम पहुंची और फिर माले के लिए रवाना हुई. मालदीव ने टीके भेजने के लिए भारत का आभार जताया है.
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहाली सोलीह ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी, भारत की सरकार और लोगों को इस सबसे उदार उपहार के लिए हमारा हार्दिक धन्यवाद.
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा, मालदीव कोविशील्ड वैक्सीन की एक लाख खुराक प्राप्त करके खुश है. मालदीव भारत से टीके प्राप्त करने वाले पहले देशों में से है. हमेशा की तरह, भारत किसी भी संकट में हमारी मदद के लिए खड़ा रहा है.
पढ़ें :-भारत बतौर उपहार 20 लाख कोविशील्ड खुराक भेजेगा बांग्लादेश
बता दें कि भारत के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा विकसीत कोविशील्ड वैक्सीन के एक लाख डोज की पहली खेप, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मालदीव भेजी गई.