दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या में लहराएगा हजारीबाग में बना ध्वज, 40 फीट लंबा 42 फीट चौड़ा झंडा बनाने में लगा है 115 मीटर कपड़ा

flag made in Hazaribag. अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान होने वाले ध्वजारोहण में जिस झंडा का उपयोग होना है, उसका निर्माण हजारीबाग में हो रहा है. इसे लेकर हजारीबाग के लोग काफी उत्साहित हैं.

consecration of Shri Ram in Ayodhya
consecration of Shri Ram in Ayodhya

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 6:38 PM IST

हजारीबाग का ध्वज अयोध्या में लहराएगा

हजारीबागः अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि अयोध्या में जो ध्वजारोहण होना है वह झंडा हजारीबाग में बन रहा है. बहुत जल्द ही उस ध्वज को अयोध्या लेकर यहां से राम भक्त निकलेंगे. बड़ी बाजार के वीर वस्त्रालय में झंडा का निर्माण कराया जा रहा है. वीर वस्त्रालय पिछले 50 सालों से झंडा बनाने का व्यवसाय कर रहा है. तीन पीढ़ी के लोग इसमें लगे हुए हैं. इस दुकान की खासियत यही है कि झंडा गुलाम जिलानी बना रहे हैं. वे भी इस बात को लेकर बेहद खुश हैं कि उनका बनाया हुआ झंडा अयोध्या में लगने वाला है.

40 फीट लंबा, 42 फीट चौड़ा झंडा बनाने का ऑर्डर नवल किशोर खंडेलवाल ने दिया है. नवल किशोर खंडेलवाल 81 वर्ष के हैं. वे खुद झंडा लेकर अयोध्या जाने वाले हैं. नवल किशोर खंडेलवाल बताते हैं कि जब बाबरी मस्जिद ढहाने के लिए कार सेवक निकले थे तो रास्ते में ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. 3 महीने तक हजारीबाग सेंट्रल जेल में रखा गया था. आज राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है और भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने जी रही है. ऐसे में खुशी का ठिकाना नहीं है. जिसके लिए उन लोगों ने लड़ा था वह सपना आज पूरा हो रहा है.

झंडा बनाने में 115 मीटर कपड़ा लगा है. इसमें दो मूर्ति बनाए गए हैं. एक मूर्ति बजरंगबली की है जो 6 फीट की है. दूसरी 4 फीट की मूर्ति भगवान श्री राम लक्ष्मण और बजरंगबली की है. जिसे आकर्षक रूप से सजाया गया है. बताया जाता है कि इस झंडे को लगाने के लिए 100 फीट से ऊंचे बांस की आवश्यकता पड़ेगी. वीर वस्त्रालय के संचालक देवेंद्र जैन बताते हैं कि हजारीबाग की रामनवमी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और वहां का बना हुआ झंडा अयोध्या पहुंच रहा है, ऐसे में यह खुशी और श्रद्धा की प्रतीक है.

गुलाम जिलानी पिछली तीन पीढ़ी से हनुमान झंडा बना रहे हैं. अयोध्या में जो झंडा जा रहा है उसे भी गुलाम जिलानी ने बड़ी शिद्दत के साथ बनाया है. उनका भी कहना है कि जब यह झंडा अयोध्या में लहराएगा तो हजारीबाग के राम भक्तों का सीना चौड़ा हो जाएगा. बड़े ही शिद्दत और मोहब्बत से झंडा बनाया गया है. उनका यह भी कहना है कि भले ही समाज हिंदू और मुस्लिम में बंट रहा है लेकिन हजारीबाग हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है.

हजारीबाग की पहचान रामनवमी जुलूस से है. भगवान श्री राम का जन्मोत्सव उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. 48 घंटा तक जुलूस सड़क पर रहता है. लाखों राम भक्त नाचते गाते श्री राम का जन्मोत्सव मानते हैं. उसी धरती से ध्वज बनकर अयोध्या जा रहा है. जो राम भक्तों के लिए भी गर्व की बात है.

ये भी पढ़ेंः

हैदराबाद में बन रहे अयोध्या के श्रीराम मंदिर के लिए लकड़ी के दरवाजे

पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को बड़ा इवेंट बनाने में जुटी भाजपा, जनसभा के लिए झोंकी ताकत, कई जिलों से आएंगे कार्यकर्ता

इस शुभ मुहूर्त में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, बन रहा अद्भुत संयोग, 84 सेकेंड में प्रतिष्ठित हो जाएंगे भगवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details