दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दुर्घटना में पांच पर्यटकों सहित छह लोग घायल

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए सड़क हादसे में पांच टूरिस्ट सहित छह लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

five tourists among 6 injured in road accident
दुर्घटना में पांच पर्यटकों सहित छह लोग घायल

By

Published : Apr 21, 2023, 6:29 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में पांच पर्यटकों समेत छह लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक पहलगाम इलाके में जब दुर्घटना हुई उस समय वाहन में पांच पर्यटक और एक स्थानीय चालक सवार था.

उन्होंने बताया कि पांच पर्यटकों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है. हादसा जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में उस समय हुआ जब एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गया. वाहन के सड़क से फिसल जाने से पांच पर्यटक समेत छह घायल हो गए. हादसे में घायल हुए पांच लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों के घायलों में कुछ ही हालत स्थित बताई गई है. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर में बारिश के कारण एक रेलवे स्टेशन पर जलभराव के बाद बुधवार को बनिहाल और कश्मीर घाटी के बीच के रेल सेवा को रोक दिया गया था. इस बारे में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया था कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के हिलार रेलवे स्टेशन पर जलभराव के बाद रेल सेवा रोक दी गई है. उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर रेल सेवा बंद की गई है. मौसम में सुधार के बाद सेवा बहाल कर दी जाएगी. गौरतलब है कि घाटी के ऊंचाई वाले कई इलाकों में बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई है. बर्फबारी और बारिश की वजह से सड़क में फिसलन के बढ़ जाने से वाहन चालकों को संभलकर चलने की भी सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें - Development in JK : 370 निरस्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में कितना हुआ विकास, एक नजर

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details