नई दिल्ली:केंद्रीयगृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (ajay mishra teni) को ब्लैकमेल करने वाले एक गैंग का स्पेशल सेल ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. लखीमपुर खीरी मामले को लेकर आरोपी उन्हें बार-बार कॉल कर ब्लैकमेल कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार, गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कुछ दिन पहले पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को शिकायत दी थी. उन्होंने बताया था कि कुछ लोग लखीमपुर खीरी मामले को लेकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं. वह बार-बार इस मामले को लेकर उन्हें कॉल कर रहे हैं. उनकी शिकायत पर नार्थ एवेन्यू थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.