दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री से हुई ब्लैकमेलिंग, स्पेशल सेल ने पकड़े गैंग के पांच सदस्य - केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के साथ ब्लैकमेलिंग करने वाली गैंग का पर्दाफाश हो गया है. स्पेशल सेल ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Union Minister of State for Home Ajay Mishra Teni
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 24, 2021, 2:51 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीयगृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (ajay mishra teni) को ब्लैकमेल करने वाले एक गैंग का स्पेशल सेल ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. लखीमपुर खीरी मामले को लेकर आरोपी उन्हें बार-बार कॉल कर ब्लैकमेल कर रहे थे.

जानकारी के अनुसार, गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कुछ दिन पहले पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को शिकायत दी थी. उन्होंने बताया था कि कुछ लोग लखीमपुर खीरी मामले को लेकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं. वह बार-बार इस मामले को लेकर उन्हें कॉल कर रहे हैं. उनकी शिकायत पर नार्थ एवेन्यू थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें - लखीमपुर हिंसा मामला: आरोपी आशीष मिश्र समेत सभी 13 आरोपियों पर बढ़ाई गईं धाराएं

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल सेल की टीम इसकी छानबीन कर रही थी. प्राथमिक छानबीन के बाद स्पेशल सेल ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details