हरियाणा के सिरसा में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत. सिरसा: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. वहीं, रामनवमी के दिन सिरसा जिले के नेजाडेला गांव के पास गुरुवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में एक ही परिवार के 4 लोग शामिल हैं, जिनमें 6 साल और 6 माह के दो बच्चे शामिल हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कोडा और ऑल्टो कार के बीच आमने-सामने की टक्कर से यह हादसा हुआ. वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया है. साथ ही घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है. एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा रेफर किया गया है.
हरियाणा के सिरसा में दर्दनाक सड़क हादसा जानकारी के मुताबिक पंजाब के सरदूलगढ़ का निवासी गुरतेज सिंह ऑल्टो कार में अपनी पत्नी परमजीत कौर, 6 वर्षीय पुत्री गुणताज कौर, 6 माह के पुत्र सुखताज सिंह व भतीजी कमलप्रीत कौर के साथ सिरसा से सरदूलगढ़ वापस लौट रहे थे. कार गुरतेज चला रहा था. वहीं, सिरसा के बरनाला रोड पर गांव नेजाडेला कलां के पास ऑल्टो की सामने से आ रही स्कोडा कार के साथ भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में ऑल्टो सवार गुरतेज, उसकी पत्नी परमजीत कौर, बेटी गुणताज व बेटे सुखताज की मौत हो गई, जबकि भतीजी कमलप्रीत घायल हो गई.
दूसरी तरफ स्कोडा चालक फरीदाबाद निवासी राहुल की भी मौत हो गई. उसके साथ स्कोडा में सवार सिरसा निवासी मोहित और रणजीत बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. रणजीत की गंभीर हालत हो देखते हुए चिकित्सकों ने उसे अग्रोहा रेफर कर दिया है. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. मामले में आगामी जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:Ram Navami Mishap: इंदौर के बेलेश्वर मंदिर हादसे में 11 लोगों की मौत, PM ने जताया दुख