जोधपुर :शहर में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. इस बीच शहर के कई इलाकों में मौजूद पाक विस्थापितों की बस्तियों में भी कोरोना संक्रमण देखा जा रहा है. हालांकि यहां ज्यादातर लोगों की जांच नहीं हो पा रही है क्योंकि उनके पास दस्तावेज नहीं हैं.
बड़ी संख्या में लोग बुखार, खांसी और सांस की परेशानी से पीड़ित हैं. उन्हें डर है कि अगर अस्पताल गए तो वहां भर्ती कर लिया जाएगा और जैसा कि लगातार खबरें आ रही हैं कि अस्पतालाें में पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.
जोधपुर में 21 से ज्यादा पाक विस्थापितों की बस्तियां हैं. जहां हजारों की संख्या में लोग रहते हैं. इनमें इन लक्षणों वाले करीब 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इसके बावजूद अभी सरकारी इमदाद और स्वास्थ्य विभाग की टीमें यहां नहीं पहुंची है. पाक विस्थापित बस्तियों से जुड़े लोगों की मानें तो हाल ही में इन बस्तियों में रहने वाले इसरो भील, हेमंत सुथार, शंकर माली, भैरू माली व देवी माली की मौत हो चुकी है.