दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चाईबासा में सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी विस्फोट, 6 जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची - झारखंड न्यूज

चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट हुआ है. जिसमें 6 सीआरपीएफ जवान घायल हो गए (six jawans injured in IED blast)हैं. सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है.

IED blast during search operation in Chaibasa
घायल जवान को ले जाते हुए

By

Published : Jan 11, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 8:57 PM IST

एयरलिफ्ट कर लाए गए जवान

रांचीः झारखंड के चाईबासा जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान हुए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के 6 जवान घायल हो गए हैं. घायल सीआरपीएफ जवानों को एयरलिफ्ट का रांची लाया गया है. सभी को बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ये भी पढ़ेंः चाईबासा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पांच जवान घायल, चार को एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची

टोंटो थाना क्षेत्र के सर्जनबुरु में हुआ ब्लास्टःदरअसल झारखंड के चाईबासा जिले में नक्सलियों के खिलाफ कई दिनों से सुरक्षा बल अभियान चला रहे हैं. अभियान के दौरान ही सीआरपीएफ और जिला के जवान टोंटो थाना क्षेत्र के सर्जनबुरु में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाया गया एक आईईडी में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 6 जवान जख्मी हो गए. ब्लास्ट होने के बाद तुरंत मामले की जानकारी पुलिस मुख्यालय को दी गई. जिसके बाद आनन-फानन में चॉपर भेज कर सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया.

खतरे से बाहर हैं जवानःघायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है. खेल गांव स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर के पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस मौके पर पहुंचे हुए थे. जैसे ही हेलीकॉप्टर लैंड हुआ, तुरंत सभी घायल जवानों को आनन-फानन में हेलीकॉप्टर से उतारकर एंबुलेंस में लाया गया और फिर उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जवानों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार सभी की स्थिति खतरे से बाहर है सभी का बेहतर इलाज किया जा रहा है.

नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारीःचाईबासा से घायल जवानों को एयरलिफ्ट का रांची भेजने के बाद भी इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च अभियान लगातार जारी है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा सर्च ऑपरेशन में लगे जवानों को एहतियात बरतते हुए बीडीएस के टीम के साथ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Jan 11, 2023, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details