झालावाड़.जिले के असनावर थाने के आकोदिया गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 5 लोगों की मौत (Five died in road accident in Jhalawar) हो गई है. जबकि 2 लोग गंभीर घायल हुए हैं. घायलों का इलाज झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंटेनर ने पहले तीन बाइक सवार को टक्कर मारी. इसके बाद कार को भी चपेट में लिया. इस दौरान 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोगों की मौत झालावाड़ में इलाज के दौरान हुई है. हादसे की सूचना पर थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायलों को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में 108 एंबुलेंस की सहायता से भिजवाया. अब सभी मृतकों की पहचान की जा रही है. साथ ही कंटेनर के ड्राइवर की तलाश की जा रही है ताकि पता चले कि कंटेनर कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था. इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें.Accident In Banswara: सेनावासा के पास ट्रक और डंपर की भिड़ंत, 3 की मौत
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुखः झालावाड़ में हुए सड़क हादसे को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि झालावाड़ में असनावर क्षेत्र में एनएच 52 पर हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें. दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.
सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट. असनावर थाना के एएसआई बालचन्द ने बताया कि थाना क्षेत्र के आकोदिया गांव में एक कंटेनर ने पहले एक कार को टक्कर मारी और उसके बाद एक बाइक को भी अपने चपेट में ले लिया. घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 अन्य लोगों को झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल के लिए रेफर किया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया. दो घायलों का इलाज चल रहा है. मृतकों और घायल की शिनाख्त नहीं हो पाई है. कंटेनर कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था इसका पता लगाने का प्रयास चल रहा है.