औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में चार बच्चियों की डूबने से मौत (Four Girls Die Due To Drowning In Aurangabad) हो गई. पुनपुन नदी में स्नान करने के दौरान 4 बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. डूब रही बच्चियों को बचाने गए एक युवक की भी मौत हो गई. घटना रविवार की दोपहर की है. बताया जा रहा है कि जिले के गोह प्रखण्ड के रविवार को करीब एक बजे उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव में पुनपुन नदी के कुसमरा घाट के समीप स्नान करने के दौरान 4 बच्चियां डूबकर मर गईं. बच्चियों को बचाने गए 45 वर्षीय शंकर ठाकुर नाम के शख्स की भी मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
बिहार के औरंगाबाद में डूबने से 4 बच्चियों समेत 5 की मौत, बचाने में गई युवक की जान - चार बच्चियों की डूबने से मौत
औरंगाबाद में 5 लोगों की डूबने से मौत (Five Died Due To Drowning In Aurangabad) हो गई. जिसमें चार बच्चियों की भी डूबने से मौत हो गई. मृतक बच्चियों की पहचान कर ली गई है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. शव की तलाश करने में जुट गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल 2 लड़कियों का शव बरामद कर लिया गया है. बाकि की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें-भागलपुर में पानी भरे गड्ढे में गिरने से बच्ची की मौत
चार बच्चियों की डूबने से मौत :डूबने वाली बच्चियों की पहचान कर ली गई है. जिसमें विजय भगत की पुत्री काजल कुमारी (15 वर्ष), हरिद्वार भगत की पुत्री छोटी कुमारी (12 वर्ष), गनौरी भगत की पुत्री मनीषा कुमारी (16 वर्ष), बखोरी विश्वकर्मा की पुत्री निधि कुमार (14 वर्ष) और बचाने के क्रम में शंकर ठाकुर (45 वर्ष) की मौत हो गई है. घटना के बाह परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातम पसरा है.
डूबने से 5 लोगों की मौत :हादसे की सूचना मिलते ही उपहारा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी दल बल के साथ पहुंचे और शव को तलाश करने में जुट गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल 2 लड़कियों का शव बरामद कर लिया गया है. बाकि की तलाश जारी है.