शिमला :हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन ही जमकर हंगामा देखने को मिला. सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच धक्का मुक्की हुई. सुबह 11 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने करीब 16 मिनट तक अभिभाषण पढ़ा. इसी बीच विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री खड़े हुए और अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताया.
वहीं, सदन के बाहर कांग्रेस ने राज्यपाल का घेराव करने के साथ उनका काफिला भी रोक दिया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री राज्यपाल की गाड़ी के आगे लेट गए. आखिर में पुलिस को दखल देना पड़ा.
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही को सोमवार 2 बजे तक स्थगित किया गया था, लेकिन सदन के बाहर राज्यपाल के साथ हुए व्यवहार को सत्तापक्ष ने शर्मसार करने वाला बताया और सदन को नियम 346 के तहत फिर बुलाकर मुकेश अग्निहोत्री समेत पांच विधायकों को सदन की कार्यवाही से निलंबित करने की मांग रखी.
निलंबन का प्रस्ताव
दोबारा विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर बीजेपी विपक्ष पर हमलावर नजर आई. नेता विपक्ष समेत कांग्रेस विधायकों के व्यवहार पर अपत्ति जताई और विधानसभा अध्यक्ष से कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस प्रकरण पर बोलते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया था. मुझे पीड़ा है कि यह घटना देवभूमि में हुई है. यह सहन नहीं किया जाएगा. ऐसा व्यवहार करने वालों को यहां की जनता जमीन में गाड़ देती है.