देहरादून:चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) का आगाज 3 मई से होने जा रहा है. 3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का श्रीगणेश (Chardham Yatra begins from May 3) हो जाएगा. इसके अलावा 6 मई को केदारनाथ और 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. वहीं, चारों धामों में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नाम से की जाएगी.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. आगामी 3 मई को गंगोत्री-यमुनोत्री, 6 मई को केदारनाथ और 8 मई को बदरीनाथ के कपाट खोले जाएंगे. वहीं, इन चारों धामों में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की जाएगी. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) ने बताया कि चारों धामों में हम सब के आराध्य देव हैं. पीएम मोदी की उत्तराखंड के चारों धामों के प्रति अपार आस्था है. लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से चारों धामों में कपाट खुलने के बाद पहली पूजा की जाएगी.