दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Train Accident : रेल हादसे के 36 घंटे बाद अप-लाइन क्लियर, 13209 पटना डीडीयू पैसेंजर ट्रेन गुजरी.. आज भी कई ट्रेनें कैंसिल और डायवर्ट

बिहार के बक्सर में ट्रेन हादसे के 36 घंटे के बाद पहली ट्रेन गुजरी है. अप लाइन लाइन पर ट्रेन का परिचालन किया गया है. डाउन लाइन को भी दुरुस्त करने का काम चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 11:12 AM IST

Updated : Oct 13, 2023, 12:29 PM IST

Etv Bharatबक्सर के रघुनाथपुर में हादसे के 36 घंटे के बाद ट्रेन का परिचालन हुआ शुरू
बक्सर के रघुनाथपुर में हादसे के 36 घंटे के बाद ट्रेन का परिचालन हुआ शुरू

बक्सर: बिहार के बक्सर में रेल दुर्घटना के 36 घंटे के बाद अप लाइन पर पहली ट्रेन का परिचालन किया गया है. ईसीआर के मुताबिक सबसे पहले 13209 पटना डीडीयू पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया गया है. परिचालन के बाद रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है. यह पहली ट्रेन है, जो घटना के 36 घंटे बाद पटना जंक्शन से चलकर डीडीयू के लिए बक्सर होते हुए प्रस्थान की है.

बक्सर के रघुनाथपुर में हादसे के 36 घंटे के बाद ट्रेन का परिचालन हुआ शुरू

यह भी पढ़ेंःBihar Train Accident : बक्सर में बड़ा रेल हादसा, नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतरीं

रघुनाथपुर स्टेशन से गुजरी पहली ट्रेनः ECR की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसका वीडियो और तस्वीर शेयर किया है. रेलवे अनुसार दानापुर मंडल के रघुनाथपुर में पुनर्बहाली का शुरू कर दिया गया है. सुबह के 08ः10 बजे तक परिचालन के लिए रेलवे लाइन को फिट कर लिया गया. इसके बाद पटना से 13209 पटना-डीडीयू पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया. रेलवे अब डाउन लाइन पर भी परिचालन बहाल करने की कवायद में जुट गई है.

बक्सर के रघुनाथपुर में हादसे के बाद की तस्वीर

"13209 पटना डीडीयू पैसेंजर ट्रेन सबसे पहले रघुनाथपुर से अप लाइन में निकाला गया है. डाउन लाइन को भी चालू कराने के लिए युद्स्तर पर काम चल रहा है. जल्द ही इस लाइन पर भी परिचालन किया जाएगा. देर रात तक इसे भी दुरुस्त कर लिया जाएगा."-दीपक कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर, रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन

11 अक्टूबर की रात हुई थी घटनाः 11 अक्टूबर की रात 9:50 बजे नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन की 21 बोगिया डिरेल हो गई थी. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस घटना में 30 की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज हायर सेंटर में चल रहा है. घटना के केंद्र सरकार के साथ साथ बिहार सरकार की ओर से राहत बचाव कार्य किया गया था. सीएम नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की थी.

बक्सर के रघुनाथपुर में हादसे के बाद की तस्वीर

100 किमी प्रति घंटे से चल रही थी ट्रेनः घटना के बारे में जो ट्रेन के गार्ड ने बताया, उसके अनुसार हादसा के वक्त ट्रेन की स्पीड 100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा थी. इसी दौरान अचानक चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. गार्ड ने बताया कि अचानक से ट्रेन में बहुत जोर का झटका महसूस हुआ, इसके बाद वे बेहोश हो गए. होश में आने पर पता चला कि ट्रेन की सभी बॉगी पटरी से उतर गई है. सूचना मिलने के तुरंत बाद रेलवे और स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत बचाव कार्य किया गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें..

Buxar Train Accident: वो आखिरी सेल्फी.. और हादसे से बिखर गया परिवार, पढ़ें दिल को झकझोर देने वाली कहानी

Bihar Train Accident : आनंद विहार में मुस्कुराते हुए फैमिली फोटो ली.. बक्सर आते-आते उजड़ गए कई परिवार, देखें तस्वीरें

Bihar Train Accident: रघुनाथपुर ट्रेन हादसे के 35 घंटे बाद भी परिचालन बाधित, पटरियों को ठीक होने में लगेगा वक्त.. आज भी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

Last Updated : Oct 13, 2023, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details