बक्सर: बिहार के बक्सर में रेल दुर्घटना के 36 घंटे के बाद अप लाइन पर पहली ट्रेन का परिचालन किया गया है. ईसीआर के मुताबिक सबसे पहले 13209 पटना डीडीयू पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया गया है. परिचालन के बाद रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है. यह पहली ट्रेन है, जो घटना के 36 घंटे बाद पटना जंक्शन से चलकर डीडीयू के लिए बक्सर होते हुए प्रस्थान की है.
यह भी पढ़ेंःBihar Train Accident : बक्सर में बड़ा रेल हादसा, नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतरीं
रघुनाथपुर स्टेशन से गुजरी पहली ट्रेनः ECR की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसका वीडियो और तस्वीर शेयर किया है. रेलवे अनुसार दानापुर मंडल के रघुनाथपुर में पुनर्बहाली का शुरू कर दिया गया है. सुबह के 08ः10 बजे तक परिचालन के लिए रेलवे लाइन को फिट कर लिया गया. इसके बाद पटना से 13209 पटना-डीडीयू पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया. रेलवे अब डाउन लाइन पर भी परिचालन बहाल करने की कवायद में जुट गई है.
"13209 पटना डीडीयू पैसेंजर ट्रेन सबसे पहले रघुनाथपुर से अप लाइन में निकाला गया है. डाउन लाइन को भी चालू कराने के लिए युद्स्तर पर काम चल रहा है. जल्द ही इस लाइन पर भी परिचालन किया जाएगा. देर रात तक इसे भी दुरुस्त कर लिया जाएगा."-दीपक कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर, रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन
11 अक्टूबर की रात हुई थी घटनाः 11 अक्टूबर की रात 9:50 बजे नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन की 21 बोगिया डिरेल हो गई थी. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस घटना में 30 की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज हायर सेंटर में चल रहा है. घटना के केंद्र सरकार के साथ साथ बिहार सरकार की ओर से राहत बचाव कार्य किया गया था. सीएम नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की थी.