दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लाल आतंक पर लोकतंत्र की तगड़ी चोट, बस्तर में बुलेट के डर पर भारी पड़ा जनता का बैलेट, अन्य जिलों में शांतिपूर्ण रहा मतदान - बस्तर में मतदान

बस्तर की सभी 12 सीटों पर तेजी से मतदान का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है. लोग बिना किसी डर और भय के अपने घरों से निकलकर वोट डाल रहे हैं. मतदान केंद्रों पर जिस तरह से वोटरों की लंबी लंबी कतारें में नजर आ रही है, उससे चुनाव आयोग के आंकड़े और मजबूत हो रहे हैं. कांकेर से लेकर दंतेवाड़ा में वोटर्स में उत्साह दिखा. चांदमेटा गांव में आजादी के बाद पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया. सभी जगह बुलेट के डर पर बैलेट भारी पड़ रहा है.

First phase of Chhattisgarh elections
लाल आतंक पर लोकतंत्र की तगड़ी चोट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 2:52 PM IST

बस्तर/कांकेर/दंतेवाड़ा/राजनांदगांव/कवर्धा/मोहला मानपुर :साल2023 का विधानसभा चुनाव इस बार कई मायनों में नए आयाम गढ़ने वाला है. चुनाव आयोग की तत्परता और सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से जिस तेजी से मतदान का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है उससे चुनाव की आयोग की टीम भी खुश है. नक्सलियों ने जरूर हमेशा की तरह गांव वालों को चुनावों से दूर रहने की हिदायत दी थी. पर लाल आतंक के डर पर इस बार विकास का बैलेट भारी पड़ा है और लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलकर अपनी सरकार चुनने के लिए सामने आए हैं. कांकेर विधानसभा के महेशपुर मतदान केंद्र पर तो महज चार घंटों के भीतर ही 90 फीसदी तक मतदान हो गया, जो अपने आप में रिकार्ड है. वोटरों को जागरुक करने के लिए बिटिया हेल्प डेस्क भी इस बार लोगों को खास पसंद आ रहा है. बिटिया हेल्प डेस्क पर आकर युवा मतदाता अपनी सेल्फी भी ले रहे हैं. चुनाव आयोग की ओर से बिटिया हेल्प डेस्क पर आने वाली युवा मतदाताओं को फूल और गुलाल लगाकर सम्मानित भी किया जा रहा है.

लाल आतंक पर भारी लोकतंत्र का महापर्व: कांकेर से लेकर दंतेवाड़ा हो चाहे फिर चांदामेटा गांव हर ओर लोकतंत्र का महापर्व अपने चरम पर है. युवा तो युवा बड़े बुजुर्ग भी अपना वोट डालने के लिए न सिर्फ मतदान केंद्रों पर पहुंचे हैं बल्कि गांव वालों को भी वोट डालने के लिए खास तौर से प्रोत्साहित कर रहे हैं. कांकेर का एक ऐसा गांव है गुमझिर जहां कमार जनजाति के लोग रहते हैं. इस गांव के रहने वाले दीनालाल मरकाम अपना वोट डालने के लिए 170 किमी दूर पखांजूर पहुंचे. दीनालाल कहते हैं कि बीईओ दफ्तर में तैनात हैं, अपना कीमती वोट देने के लिए अपने मतदान केंद्र पर तो आना ही था, भूल कैसे सकते थे. दीनालाल की तरह कई और सरकारी कर्मचारी है जो वोट डालने के लिए अपने अपने गांव पहुंचे हैं. चांदामेटा एक ऐसा गांव है जहां आज तलक मतदान केंद्र नहीं बना था. इस बार आयोग ने यहां भी मतदान केंद्र बनाया है और गांव वाले बिना किसी डर के अपना वोट विकास के नाम पर दे रहे हैं.

दंतेवाड़ा में भी खूब हो रहा मतदान: दंतेवाड़ा में भी वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिला है. यहां नए मतदाता के साथ बुजुर्ग मतदाता भी बढ़चढ़कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं. दिग्गज नेताओं ने भी मतदान प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. छविंद्र कर्मा, देवती कर्मा और चैतराम अटामी ने वोटिंग की है.

CG ELection 2023 Phase 1 Voting percentage छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर 11 बजे तक 22.97 प्रतिशत मतदान
Chhattisgarh Elections 2023 Voting Live Update कांकेर में आल्दण्ड और सीतराम मतदान केंद्र में 1431 वोटर्स, 11 बजे तक 8 वोटर्स ने डाला वोट
Kondagaon Election Voting 2023 कोंडागांव में भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी और कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने किया मतदान

आतंक पर चोट, जनता का वोट: दीपावली का त्योहार अभी आने में देर है पर जिस तरह से नक्सलगढ़ में आम आदमी लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है, उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि अब यहां लाल आतंक का डर खत्म होने को है और विकास का पहिया पहुंचने को है, ये लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत है.

इसके अलावा राजनांदगांव, पंडरिया, कवर्धा, मोहला मानपुर, खुज्जी, डोंगरगढ़, डोंगरगांव और खैरागढ़ में भी वोटिंग में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. पंडरिया के झिरियाखुर्द मतदान केंद्र में लोगों ने चुनाव बहिष्कार करने की सोची थी. लेकिन प्रशासन की समझाइस के बाद लोगों ने यहा वोट डाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details