पटना : बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) से जर्दालु आम(Jardalu Mango) की पहली वाणिज्यिक खेप सोमवार को कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपेडा) के माध्यम से ब्रिटेन (Britain) भेजी गई. भागलपुर के जर्दालु आम को एक विशिष्ट सुगंध और स्वाद के लिए, 2018 में विशिष्ट भौगोलिक पहचान (GI) टैग मिला था.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि देश का किसान भागलपुर का जर्दालु आम ब्रिटेन तक पहुंचाएगा. बिहार के जर्दालु आम के GI Certification के बाद आज पहली व्यवसायिक खेप ब्रिटेन के लिए भेजी गई. कृषि उत्पादों के निर्यात में यह बड़ा कदम है, और इसका लाभ किसानों तक पहुंचेगा.
बिहार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर जर्दालु आमकी पहली खेप रवाना की. इस अवसर पर एपीडा के अध्यक्ष, कृषि विभाग सचिव उपस्थित थे. मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने जर्दालु आम के व्यावसायिक निर्यात में सहयोग करने के लिए भारतीय उच्चायोग को आभार प्रकट किया.
बता दें, भागलपुर के आम किसान कृष्णानंद के बाग का आम भेजा गया है. पहली खेप में 850 किलो आम भेजा गया है. किसान का कहना है कि अगले साल से और मात्रा बढ़ाई जाएगी.