श्रीनगर :कश्मीर में वायरस म्यूटेशन का पहला मामला सामने आया है और N440K वेरिएंट पाए जाने की अधिकारियों द्वारा पुष्टि हुई हैं. इस मामले की पुष्टि से कश्मीर में वेरिएंट का यह पहला मामला हैं, जबकि जम्मू में अभी तक म्यूटेशन के 28 मामले दर्ज हुए हैं.
स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा फाइनेंशियल कमिश्नर अट्टल ढुल्लू ने बताया कि वायरस के बारे में पर्याप्त जानकारी के लिए लगातार सैंप्लस INSACOG लैब भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीनोम परीक्षण के लिए भेजे गए 381 नमूनों में से एक सैंप्लस में वाइरस म्यूटेशन पाए जाने की पुष्टि हुई हैं.