मुंबई: मुंबई में अचानक फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. फायरिंग की इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद में गोलीबारी की ये घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को करीब सवा बारह बजे हुई. बताया जा रहा है कि मुंबई के कांदिवली इलाके में बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.
Mumbai: मुंबई के कांदिवली इलाके में चार राउंड फायरिंग, एक की मौत, तीन लोग घायल - पुलिस
पुलिस के मुताबिक आपसी पुरानी रंजिश में ये घटना हुई है. फायरिंग में घटना में जिस शख्स की मौत हुई है, उसका नाम अंकित यादव बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले लोग और इस घटना में पीड़ित शख्स एक दूसरे को पहले से जानते हैं.
जानकारी के मुताबिक कांदिवली में अचानक की गई फायरिंग में 4 लोगों को गोली लगी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने फायरिंग घटना को आपसी विवाद का मामला बता रही है. पुलिस के मुताबिक आपसी पुरानी रंजिश में ये घटना हुई है. फायरिंग में घटना में जिस शख्स की मौत हुई है, उसका नाम अंकित यादव बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले लोग और इस घटना में पीड़ित शख्स एक दूसरे को पहले से जानते हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों ने ताबड़तोड़ चार गोलियां चलाई.
पढ़ें: केजरीवाल को डिनर पर बुलाने वाला ऑटो ड्राइवर निकला 'पीएम मोदी का फैन'
मुंबई पुलिस के डीसीपी विशाल ठाकुर के मुताबिक दो लड़के बाइक पर सवार होकर आए और कांदिवली में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. बाइक से आए युवक गोलीबारी के बाद मौके से फरार हो गए. फायरिंग की इस घटना के पीछे क्या वजह थी, इसकी पड़ताल की जा रही है. फिलहाल तीनों घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि मुंबई के बांद्रा इलाके में 9 सितंबर को भी फायरिंग की घटना सामने आई थी, जिसमें एक शख्स बुरी तरह से जख्मी हुआ था.