दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़: लुटेरों ने दिनदहाड़े व्यापारी को मारी गोली, दो गिरफ्तार - बिलासपुर के शनिचरी बाजार के पास गोलीबारी

बिलासपुर के शनिचरी बाजार के पास गोडपारा में लुटेरों ने सरेआम ज्वैलरी व्यापारी को गोली मार (firing in bilaspur ) दी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

लुटेरों ने दिनदहाड़े व्यापारी को मारी गोली
लुटेरों ने दिनदहाड़े व्यापारी को मारी गोली

By

Published : Apr 21, 2022, 7:15 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर के शनिचरी बाजार के पास गोडपारा इलाके में 3 लुटेरों ने ज्वैलरी दुकान में घुसकर दुकानदार पर सरेआम गोली (firing in bilaspur ) चला दी. इस दौरान दुकानदार दीपक सोनी गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया. हालांकि मौका देखते ही दो आरोपी फरार हो गए. गोलीबारी की सूचना मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और एक आरोपी को मौका-ए-वारदात से गिरफ्तार करने में सफलता पाई. वहीं, दूसरा आरोपी बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है.

लुटेरों ने दिनदहाड़े व्यापारी को मारी गोली

यह भी पढ़ें:बिलासपुर में शटर चोरी करते रिक्शा चालक का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

ये है पूरा मामला:मामला गोडपारा क्षेत्र के दीपक ज्वैलरी शॉप का है. यहां दीपक सोनी सोने-चांदी की दुकान चलाते हैं. आज दोपहर करीब लगभग 2:30 बजे वह अकेले दुकान में बैठे थे. तभी तीन युवक एक बाइक से पहुंचे और व्यापारी से दुकान में रखे सोने की मांग करते हुए उस पर पिस्टल तान दिया. व्यापारी समझ गया कि लुटेरे उसे गोली मार सकते हैं. वह आरोपियों को सोना देने से मना कर दिया. लूट की घटना को अंजाम देने आए लुटेरे व्यापारी पर सोना देने का दबाव बनाने लगे और पिस्टल निकाल कर मारने की धमकी देने लगे. जैसे-तैसे युवकों से व्यापारी ने पिस्टल छीनने की कोशिश की. इस दौरान आरोपियों ने गोली चला दी. गोली व्यापारी के जांघ में लगी. हालांकि व्यापारी ने तीनों आरोपियों को पकड़ कर रखने की कोशिश की, जिसमें दो आरोपी फरार हो गए. एक को पुलिस ने दुकान के पास से गिरफ्तार किया. जबकि दूसरे आरोपी को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली. फिलहाल व्यापारी घायल है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लुटेरों ने दिनदहाड़े व्यापारी को मारी गोली

रेलवे स्टेशन से दूसरे आरोपी की हुई गिरफ्तारी: बिलासपुर रेलवे स्टेशन से दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. वह शालीमार एक्सप्रेस टेन से भागने की फिराक में था. तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मुक्ति साय है. जो सुंदरगढ़ ओडिशा का रहने वाला है. इससे पहले जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उसका नाम मोहम्मद रमजान है. तीसरे आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने नाकेबंदी तेज कर दी है.

आरोपी से पूछताछ जारी: पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से दो पिस्टल और एक चाकू बरामद किया है. एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि पुलिस को शक है कि इस घटना में ओडिशा का गैंग शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details