मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. पिछले 24 घंटे के अंदर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शनिवार की सुबह बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने अरेराज अनुमंडलीय कोर्ट (Firing at gate of Areraj Sub Divisional Court ) के गेट पर फायरिंग (Firing in Motihari Court) की है. घायल व्यवहार न्यायालय के कर्मी संजय ठाकुर की इलाज के दौरान मौत हो गई. इधर घटना की जानकारी मिलने पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार और अरेराज ओपी प्रभारी कंचन भास्कर के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां से पुलिस ने गोलियों के चार खोखा बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: शॉपिंग से लौट रहे दंपती से लूट की कोशिश, पति-पत्नी ने दिखाई हिम्मत तो दुम दबाकर भागे लुटेरे
मोतिहारी में जज के आदेशपाल की हत्या: संजय ठाकुर मूल रुप से मोतिहारी के तुरकौलिया के सेमरा गांव के रहने वाले थे और वह वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के अगरवा में रहते थे. बताया जाता है कि संजय ठाकुर की दो महीने पहले अरेराज अनुमंडलीय न्यायालय के सब जज के यहां आदेशपाल के रुप में पदस्थापना हुई थी. रोजाना की तरह शनिवार को संजय ठाकुर बस से मोतिहारी से अरेराज पहुंचे. बस से उतरने के बाद संजय ठाकुर कोर्ट जा रहे थे, उसी दौरान कोर्ट के गेट के पास बाइक सवार अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी और फरार हो गए.