नई दिल्ली: दिल्ली में दीपावली पर पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अभी से पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली पुलिस से भी किसी को पटाखे के निर्माण, भंडारण, बिक्री और डिलीवरी का लाइसेंस न देने के निर्देश दिए गए हैं.
राय ने कहा कि लोगों की जागरुकता और दिल्ली सरकार के तमाम प्रयासों से दिल्ली में लगातार प्रदूषण कम हो रहा है, लेकिन अभी भी काम करना बाकी है क्योंकि प्रदूषण हर किसी के स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक है. उन्होंने कहा कि पटाखे जलने से बहुत ज्यादा प्रदूषण होता है. ऐसे में राष्ट्रीय हरित अधिकरण के नियमों का पालन करते हुए दिल्ली में पटाखों के निर्माण भंडारण और बिक्री पर रोक लगा दी गई है.
दिल्ली पुलिस न दे किसी को लाइसेंसःपर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस लोगों को पटाखे के निर्माण बिक्री और भंडारण करने का लाइसेंस देती है. पर्यावरण की रोकथाम के लिए दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह किसी को भी पटाखे बनाने, भंडारण करने या डिलीवरी करने का लाइसेंस ना दे. जिससे दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके.